10th Class Hindi Previous Paper 2017 Regular Jammu Jkbose
Set - Y
Hindi
[Maximum Marks : 100]
[Time : 3 Hours]
1. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए :
1. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए :
- बिहारी की की रचना का नाम लिखिए ?
- कबीरदास ने किस गुरु से निर्गुण भक्ति की दिषा ली ?
- ' कैकेयी का अनुताप ' का राखेता का नाम है ?
- कामायनी किस कवि की रचना है ?
- संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
- निराला जी की पुत्री का क्या नाम था ?
- मैथिलीशरण गुप्त को कौनसा पारितोषिक मिला ?
- प्रेमचन्द जी का बचपन का क्या नाम था ?
- ' निर्मला ' उपन्यास किसने लिखा है ?
- गुरदयाल जी कि प्रमुख कृतिया कौनसी है ?
- निरामा जी की दो रचनाअो के नाम लिखिए
- हिन्दी की सौत किस भाषा को कहा गया है ?
2. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए
- कमर कभी किसी भी गरीब की न तूचे,न दिखे टूटती कभी किसी की जवानी।है क्योकर यह करना लडाई और झगडाहननजरा तुम तो सोचो यह दुनिया है फानीण।।
अथवा
- "सौ बार धन्य वह एक लाल की माई,जिस जननी ने है जना भरत-सा भाई।"पागल सी प्रभु के साथ सभा चिल्लाई,सौ बार धन्य वह एक लाल की माई।
3. निम्नलिखित की सप्रसंग व्याख्या कीजिए
- स्कूल का समय निकट था, नहीं ईश्वर जाने यह उपदेश-माला कब समाप्त होती।भोजन आज मुझे नि:स्वाद-सा लग रहा था। जब पास होने पर यह तिरस्कार होरहा है,तो फेल हो जाने पर तो शायद प्राण ही ले लिए जाएँ। भाई साहब ने अपनेदरजे की पढ़ाई का जो भयंकर चित्र खींचा था, उसने मुझे बयभीत कर दिया ।स्कूल छोड़कर घर नहीं भागा, यही ताज्जुब है,लेकिन इतने तिरस्कार पर भीपुस्तकों में मेरी अरुचि ज्यों-की-तयों बनी रही।
अथवा
- घटनाएँ स्वयं ही बहुत कुछ कह देती है, लोगों के कहने की जरुरत नहीं रहती ।न तो गाँव के लोगों से महंत जी ने कुछ कहा था और न हरिहर काका के भाइयोंने हीर। इसके बावजूद गाँव के लोग सच्चाई से अवगत हो गए थे। फिर तो गाँवकी बैठकों में बातों का जो सिलसिला चल निकला उसका कहीं कोई अंत नहीं
4. किसी एक कविता का सार अपने शब्दों में लिखिए :
(क) नारी-श्रंगार
(ख) मधुर-मधुर मेरे दीपक जल।
5. किसी एक पाठ का सार अपने शब्दों में लिखिए :
(क) हरिहर काका
(ख) सपनों के से दिन।
Please Like Our Page and Please share Before Download
No comments:
Post a Comment